बारिश के कारण इंदौर में होने वाली Road Safety World Series पर छाए खतरों के बादल

शुक्रवार, 16 सितम्बर 2022 (15:55 IST)
इंदौर: इंदौर में शुक्रवार सुबह तेज बारिश के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट के तहत होलकर स्टेडियम पर 17 से 19 सितम्बर के बीच आयोजित टी-20 मुकाबलों पर संकट के बादल छा गए हैं। ये मुकाबले अलग-अलग देशों के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की टीमों के बीच होने हैं।

आयोजकों के मुताबिक होलकर स्टेडियम में इस भिड़ंत की शुरुआत शनिवार (17 सितम्बर) को बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स के मुकाबलों से होनी है।

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के मुख्य क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि बारिश का दौर शुरू होने के चलते होलकर स्टेडियम के मैदान को कवर से ढक दिया गया है, लेकिन मौसम का यही हाल बना रहा तो शनिवार को टी-20 मुकाबलों का आयोजन मुश्किल है।

कार्यक्रम के मुताबिक रविवार (18 सितम्बर) को होलकर स्टेडियम में श्रीलंका लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स तथा ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स के टी-20 मैच खेले जाने हैं, जबकि सोमवार (19 सितम्बर) को इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच फटाफट क्रिकेट के इस प्रारूप की भिड़ंत होनी है।
 

200 से लेकर 2000 तक हैं टिकट के दाम

टिकट के दामों की अगर बात करें तो गैर भारत यानि की जिस मैच में इंडिया लीजेंड्स की टीम शामिल नहीं है उस मैच की न्यूनतम दर 200 रूपए रखी गई है। वहीं सोमवार को होने वाले इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स के मैच की न्यूनतम दर 500 रूपए हैं। यह सभी टिकट बुक माय शो से बुक किए जा सकते हैं।

हालांकि बारिश आने के बाद मैच देखना चाह रहे दर्शक ने भी बुकिंग से पहले सोचना ठीक समझा है। गौरतलब है कि अगर 1 गेंद खेले जाने के बाद भी बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो दर्शकों को अपने पैसे वापस नहीं मिलेंगे। वर्षा बाधित मैच का पूरा पैसा तभी वापस होता है जब टॉस के बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी गई हो।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी