5 साल पहले बच्चे जैसे लगते थे पृथ्वी शॉ अब झड़ चुके हैं बाल और आ गया है मोटापा

गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (13:17 IST)
कभी कभी व्यक्ति की उपलब्धियां उसकी डील डॉल में छुप कर रह जाती है। इसका ताजा उदाहरण है Prithvi Shaw पृथ्वी शॉ जिन्होंने कल ही दोहरा शतक जड़ा लेकिन क्रिकेट प्रेमियों ने उनके सिर से झड़ते बाल और मोटापा पहले देख लिया। हालांकि कई फैंस के मन में चिंता भी थी कि साल 2018 के अंडर 19 विश्वकप विजेता कप्तान बच्चे जैसे लगते थे और अब 23 साल की उम्र में भी उनका यह हाल हो गया।

#PrithviShaw what has these 5 years done to him

18 y.o. 23 y.o. pic.twitter.com/Doq5gUls5W

— Rahil Jasani (@rahiljasani) August 9, 2023

This man must be thrown away from every team that exists. He wants to play for team India with this fitness? Dreaming of playing in world cup against England and Australia with this physique? Respect increased for selectors for not selecting this baby elephant #PrithviShaw pic.twitter.com/6EGG5GlQzh

— Bore-ek Acid (@Acidtweets_) August 9, 2023

What is with seriously overweight #Mumbai batters ? In this day and age it’s just not acceptable. #PrithviShaw #SarfarazKhan pic.twitter.com/J1oE4eO6TW

— Anindya Dutta  (@Cric_Writer) August 10, 2023

People laughing at #PrithviShaw s fitness , it’s not his fat that scored the 250 in 125 balls it was his bat.

— Nik (@nikster007) August 10, 2023

Prithvi shaw 's case is the best to analyse the society's trope of disliking a person

When he didn't scored runs it was about his inconsistency and discipline

When he does it boils down to his body
Life fr? #PrithviShaw pic.twitter.com/KCiCym9leY

— Varul Chaturvedi (@VarulChaturved5) August 10, 2023
भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्पटनशर की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड के एकदिवसीय कप टूर्नामेंट में समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों पर 244 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की।

पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेल रहे इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 28 चौके और 11 छक्के लगाए। यह लिस्ट ए में उनका दूसरा दोहरा शतक है। यह उनका इस प्रारूप में कुल नौवां शतक है।

नॉर्थम्पटनशर की तरफ से अपना तीसरा मैच खेलते हुए पृथ्वी ने 81 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने केवल 129 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया। उनके इस शतक की मदद से नॉर्थम्पटनशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 415 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

पृथ्वी ने लिस्ट ए में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। इससे पहले इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 227 रन था जो उन्होंने फरवरी 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से पुदुचेरी के खिलाफ बनाया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी