पंजाब ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी पहले बल्लेबाजी (Video)

WD Sports Desk

मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (19:00 IST)
PBKSvsKKRपंजाब किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें मुकाबले में टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अय्यर ने कहा मुझे लगता है कि पिछली कुछ पारियों में यह विकेट काफी अच्छा रहा है, ओस आती है लेकिन आउटफील्ड पर ज्यादा असर नहीं पड़ता, गेंद तेजी से नहीं फिसलती।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे। मेरे लिए टॉस ऐसी चीज़ है जिसे आप कंट्रोल नहीं कर सकते। हमारी बल्लेबाजी ऐसी है जो किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकती है। उन्होंने कहा कि आज टीम में एक बदलाव है। मोईन अली की जगह एनरिक नॉर्टजे को टीम में शामिल किया गया है।(एजेंसी)

 Toss @PunjabKingsIPL won the toss and opted to bat first against @KKRiders.

Updates  https://t.co/sZtJIQpcbx#TATAIPL | #PBKSvKKR pic.twitter.com/ZkwM17fknM

— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

पंजाब किंग्स (एकादश): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जॉश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स (एकादश): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे और वरुण चक्रवर्ती।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी