'इंद्रानगर का गुंडा' राहुल द्रविड़ की कार को ऑटो ने मारी टक्कर, एंग्री लुक में दिखे दिग्गज

WD Sports Desk

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (12:50 IST)
X

Rahul Dravid Car Video : भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ हमेशा अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, फैंस ने उन्हें कभी गुस्सा करते नहीं देखा लेकिन एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिग्गज एंग्री लुक में दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को बेंगलुरु में राहुल द्रविड़ की कार को एक लोडिंग ऑटो ने टक्कर मार दी जिसके बाद वे अपनी मूल भाषा कन्नड़ में ड्राइवर पर भड़कते हुए और बहस करते हुए दिखाई दिए। यह घटना एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास कनिंघम रोड पर हुई।

ALSO READ: 70 घंटे काम नहीं किया इसलिए दामाद से नाराज नारायण मूर्ति, ऋषि सुनक के वानखेड़े की फोटो पर बने खूब मीम्स

हालांकि कोई भारी नुकसान नहीं हुआ और हो न ही FIR दर्ज करवाई गई लेकिन बहस के बाद द्रविड़ ने ड्राइवर का फोन नंबर और ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर भी लिया। आपको बता दें द्रविड़ ने 2024 में हेड कोच के रूप में भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीताया और 2025 में वे हमें आईपीएल (IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कोचिंग करते हुए दिखाई देंगे। 
 
जैसे ही राहुल द्रविड़ का यह वीडियो वायरल हुआ, फैंस को उन मीम्स की याद आई जब राहुल द्रविड़ ने एक विज्ञापन के लिए इंद्रानगर का गुंडा वाला रूप धारण किया था। 



ALSO READ: हिमांशु सांगवान के बस ड्राइवर को भी पता थी विराट की कमजोरी, बताया था कैसे करना है आउट

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी