बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण ने कई सुपरहिट गाने इंडस्ट्री को दिए हैं। उदित नारायण हर जनरेशन के फेवरेट सिंगर है। इसी बीच उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, एक लाइव इवेंट के दौरान उदित नारायण ने एक फीमेल फैन को होठों पर किस कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि उदित, टिप-टिप बरसा पानी पर परफॉर्म कर रहे हैं। तभी स्टेज के पास उनकी कई फीमेल फैंस आ जाती हैं और सेल्फी क्लिक कराती हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'भाई लगता है उदित जी भी गाने के साथ कुछ ज्यादा ही ढल गए थे।' एक अन्य ने लिखा, 'आदित्य अपने पापा को संभाल।' एक और यूजर ने लिखा, 'इनके भी डिवोर्स की खबर अब जल्द ही आने वाली है।'
बता दें कि उदित नारायण हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, सिंधी, ओडिया, भोजपुरी और आसामी भाषा में भी गाने गा चुके हैं। वह 4 बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं।