हर स्थिति में खुद को ढाल लेते हैं पांड्या : राहुल द्रविड़

Webdunia
मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (17:17 IST)
इंदौर। पूर्व कप्तान और वर्तमान में भारत ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो केवल स्वाभाविक खेल ही नहीं बल्कि हर परिस्थिति के अनुसार खेलने में सक्षम हैं।
        
द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि भारत ए टीम के खिलाड़ी भी पांड्या की इस खूबी के अनुसार प्रदर्शन करें। पूर्व कप्तान गत वर्ष ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ए टीम में शामिल पांड्या के कोच रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि पांड्या ने परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हुए  अपने करियर को मजबूती दी है और इसका श्रेय उन्हें जाता है।
        
भारत ए टीम के कोच ने कहा, हार्दिक के बारे में सबसे अच्छा उदाहरण यही है कि वह किसी भी परिस्थिति में खेलने को तैयार रहते हैं। हम हमेशा स्वाभाविक खेल की बात करते हैं लेकिन हार्दिक स्थिति के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं। यह हमेशा अपने हिसाब से खेलने की बात नहीं है बल्कि स्थिति के हिसाब से टीम के लिए खेलने की बात है।
        
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए के गैर आधिकारिक टेस्ट से इतर द्रविड़ ने कहा कि पांड्या ने निचले क्रम के साथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने के निर्णय को भी सही ठहराया है। उन्होंने कहा यदि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो उसी तरीके से और यदि छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो उसी लिहाज़ से करते हैं। उन्होंने जिस तरह से मौजूदा वनडे सीरीज़ में खेला है वह उनकी परिपक्वता को दिखाता है।
 
द्रविड़ ने कहा अपने स्वाभाविक खेल खेलने की बात हमेशा मुझे परेशान करती है क्योंकि इस तरह की कोई चीज़ नहीं होती है। मुझे लगता है कि क्रिकेट में केवल विभिन्न परिस्थितियों के हिसाब से खेलना ही अहम होता है। आपमें पहले ओवर या लंच के बाद पहली गेंद से बल्लेबाजी की क्षमता होनी चाहिए।
      
पूर्व कप्तान ने कहा, पांड्या ने विभिन्न क्रम पर आक्रामकता के साथ खेलते हुए दिखाया है कि वह उभरते हुए खिलाड़ी हैं जो खेल के लिए निरंतर ही अपना योगदान दे सकते हैं। भारत ए टीम के खिलाड़ियों के लिए हमारी यही सोच है कि वे हर मौसम, हर परिस्थिति में खेल सकें। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के शुरुआती तीन मैचों में पहले और तीसरे वनडे में अपनी अर्धशतकीय पारियों से पांड्या मैन ऑफ द मैच रहे थे।
        
पांड्या के अलावा भारत अंडर-19 तथा भारत ए टीम से ॠषभ पंत भी अन्य खिलाड़ी निकले हैं जिन्होंने राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई। पंत ने इस वर्ष के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। द्रविड़ ने पंत के साथ पिछले दो वर्षों में काफी काम किया है। उन्होंने कहा, यह जरूरी है कि आप कुछ खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानें। पंत एक आक्रामक खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें अभी खेल में अनुभव हासिल करना होगा। (वार्ता)  
अगला लेख