लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करने वाले हनुमा विहारी ने अपनी पहली ही पारी में अर्द्धशतक लगाकर जबर्दस्त आगाज किया है। हनुमा विहारी ने इस अर्धशतकीय पारी के बाद खुलासा किया कि उनकी कामयाबी के पीछे राहुल द्रविड़ की सलाह का बहुत बड़ा रोल रहा। हनुमा ने खुलासा किया कि डेब्यू से पहले उन्होंने इंडिया अंडर 19 और ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ को कॉल किया था।
टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण से पहले काफी बेचैन रहे हनुमा विहारी ने कहा कि राहुल द्रविड़ से फोन पर बात कर उन्हें राहत मिली। जिससे वह इंग्लैंड के खिलाफ अर्द्धशतक बनाकर भारत को संकट से निकाल सके। विहारी ने 56 रन बनाए और रवींद्र जडेजा (नाबाद 86) के साथ 77 रनों की साझेदारी की। टीम इंडिया ने पहली पारी में 292 रन बनाए।