IND vs ENG 5th Test : देवदत्त पडिक्कल करेंगे डेब्यू या रजत पाटीदार को मिलेगा एक और मौका?

WD Sports Desk
शनिवार, 2 मार्च 2024 (16:13 IST)
Rajat Patidar or Devdutt Padikkal? who will get chance IND vs ENG 5th Match : भारत इंग्लैंड के खिलाफ अपना 5वां और सीरीज का आखिरी मैच 7 तारीख से खेलेगा। मैच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को छोड़कर हर नवोदित कलाकार चमका, चाहे वह सरफराज खान हो या ध्रुव जुरेल।

<

Rajat Patidar is likely to retain his spot in the 11 for the 5th Test. [Devendra Pandey From Express Sports] pic.twitter.com/9G9ID6fN4l

— Johns. (@CricCrazyJohns) March 2, 2024 >
इन दोनों (Sarfaraz, Dhruv) से पहले रजत को मौका मिला लेकिन वे रन बनाने में असफल रहे, उन्होंने अब तक तीन मैचों में 10.5 की औसत से केवल 63 (32, 9, 5, 0, 17, 0) रन बनाए हैं। तीसरे टेस्ट के बाद फैंस कहने लगे कि अब देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को 5वें टेस्ट में डेब्यू करने को मौका मिलना चाहिए, भारत पहले ही 3-1 से सीरीज जीत चुका है लेकिन खबरें हैं कि आखिरी मैच में रजत पाटीदार को एक और मौका मिल सकता है।

उन्हें हाल ही में बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध सूची (BCCI Central Contract) में ग्रेड 'C' में भी जोड़ा गया है।
 

ALSO READ: पाकिस्तान लीग बीच में ही छोड़कर अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में शामिल होने आए Kieron Pollard

 
घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया "टीम चाहती है कि पाटीदार को एक और मौका मिले क्योंकि उन्हें लगता है कि पाटीदार में प्रतिभा है और उनके रन बनाने में कुछ समय लगेगा। चूंकि भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है, इसलिए टीम देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू देने के बजाय उन्हें एक बार और आजमाना चाहती है,'' 


ALSO READ: BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए की भारतीय टीम की घोषणा, हुई स्टार प्लेयर की वापसी
 
Rajat Patidar की टीम RCB के पूर्व खिलाडी AB de Villiers ने किया उन्हें सपोर्ट 

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा "रजत पाटीदार के पास जीवन भर की या याद रखने योग्य श्रृंखला नहीं है। लेकिन इस भारतीय टीम और संस्कृति के बारे में अच्छी बात यह है कि वे जो शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और जो नतीजे उनके हिसाब से आ रहे हैं, उसके कारण आप उस टीम में टिके रहेंगे। अगर उसका रवैया आकर्षक है और अगर वह ड्रेसिंग रूम में पसंद किया जाने वाला किरदार है, तो रोहित और चयन पैनल के पास यह कहने की क्षमता होगी, रुको, हमें विश्वास है कि इस आदमी का भविष्य है और हम उसे टीम का हिस्सा मानते हैं। आगे बढ़ते हुए। भले ही वह रन नहीं बना रहा है, आइए उसे लंबे समय तक दौड़ने दें, ”
अगला लेख