रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली बेहद मजबूत स्थि‍ति में

मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (18:09 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली ने घरेलू मैदान पर संतोषजनक बल्लेबाजी की बदौलत रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले के दूसरे दिन मंगलवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर पहली पारी में 317 बनाने के बाद विपक्षी टीम हिमाचल प्रदेश के स्टप्स तक 8 विकेट झटक लिए।


दिल्ली ने पहली पारी में 92.5 ओवर में 317 रन बनाए। इसके बाद दिन की समाप्ति तक उसने मेहमान टीम हिमाचल प्रदेश के 62 ओवर में 216 रन पर 8 विकेट झटककर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। हिमाचल अभी दिल्ली के स्कोर से 101 रन पीछे है और उसके 2 विकेट शेष हैं।

हिमाचल के बल्लेबाज मयंक डागर 21 रन और पंकज जायसवाल 23 रन बनाकर मैदान पर है। मेजबान टीम के गेंदबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए हिमाचल के ओपनर प्रियांक खंडूरी (1) का विकेट सस्ते में निकाल लिया जिन्हें भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पगबाधा किया। दिल्ली के गेंदबाजों ने मात्र 58 रन तक हिमाचल के 6 विकेट निकालकर उसे मुश्किल में डाल दिया।

विकास मिश्रा ने ओपनिंग क्रम के अंकुश बैंस (22) और कप्तान प्रशांत चोपड़ा (28) को आउट किया। वरूण ने निखिल गंगटा (शून्य) और सुमित वर्मा (शून्य) को खाता भी खोलने नहीं दिया जबकि आकाश वशिष्ठ को एक रन पर अपना शिकार बनाकर हिमाचल के मध्यक्रम को झकझोद दिया। हालांकि एकांत सेन ने 46 और ऋषी धवन ने 64 रन की पारियों से हिमाचल को संभाला और 181 के स्कोर तक ले गए।

मध्यम तेज गेंदबाज कुलवंत खेरजोरिया ने एकांत को सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा जबकि वरूण ने ऋषी को कप्तान गौतम गंभीर के हाथों कैच कराकर मैच में अपना चौथा और दिन का आखिरी विकेट निकाला।

ऋषी ने 114 गेंदों की पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। दिल्ली के लिए वरूण को 53 रन पर 4 विकेट जबकि विकास को 65 रन पर 2 विकेट मिले। इशांत तथा खेरजोरिया ने 1-1 विकेट लेकर हिमाचल के संघर्ष को रोकने में मदद की। इससे पहले सुबह दिल्ली ने पारी की शुरुआत कल के 8 विकेट पर 305 रन से आगे बढ़ाते हुए की थी।

उस समय वरूण 18 और विकास 5 रन बनाकर नाबाद थे। वरूण 20 रन पर नाबाद रहे जबकि विकास ने अपने स्कोर में 10 रन और जोड़े। उन्हें हिमाचल के पंकज जायसवाल ने पगबाधा कर नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट किया जबकि खेरजोरिया (शून्य) को भी जायसवाल ने आउट कर दिल्ली की पारी समेट दी।

हिमाचल के लिए मयंक डागर ने 63 रन पर 3 विकेट, जायसवाल ने 56 रन पर 3 विकेट और गुरविंदर सिंह ने 57 रन पर दिल्ली के 2 विकेट लिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी