Ranji Trophy में दिल्ली और बंगाल के बीच पहली पारी की बढ़त के लिए जंग

मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (18:00 IST)
कोलकाता। बंगाल और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी ए और बी ग्रुप मुकाबले में पहली पारी में बढ़त हासिल करने के लिए जंग छिड़ गई है और दिल्ली ने बंगाल के 318 रन के जवाब में मंगलवार को दूसरे दिन स्टंप्स तक 6 विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं। 
 
ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली अभी पहली पारी में 126 रन पीछे है और उसके 4 विकेट बाकी हैं। दिल्ली के लिए कप्तान ध्रुव शौरी ने 129 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 65 रन की सर्वाधिक पारी खेली। कुणाल चंदेला (9) का विकेट मात्र 19 के स्कोर पर गिरने के बाद शौरी ने हितेन दलाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 और नीतीश राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। 
 
हितेन दलाल ने 78 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 47 रन और राणा ने 68 गेंदों में 2 चौकों के सहारे 24 रन बनाए। शौरी चौथे बल्लेबाज के रूप में 151 के स्कोर पर आउट हुए। दिल्ली स्टंप्स के करीब 1 समय 4 विकेट पर 192 रन बनाकर सुखद स्थिति में थी लेकिन शाहबाज अहमद ने लगातार गेंदों पर क्षितिज शर्मा और सिमरजीत सिंह के विकेट लेकर दिल्ली को संकट में डाल दिया। स्टंप्स पर जोंटी सिद्धू 63 गेंदों में 5 चौकों के सहारे 32 रन बनाकर क्रीज पर थे। बंगाल की तरफ से मुकेश कुमार, नीलकांता दास और शाहबाज ने 2-2 विकेट लिए। 
 
इससे पहले बंगाल ने 5 विकेट पर 286 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 318 रन पर समाप्त हुई। अनुस्तप मजूमदार 94 रन से आगे खेलते हुए 99 के फेर में फंस कर रन आउट हो गए और शतक से चूक गए। मजूमदार ने 189 गेंदों में 15 चौके लगाकर 99 रन बनाए। शाहबाज 39 रन से आगे खेलते हुए 46 रन पर आउट हुए। 
 
दिल्ली के गेंदबाजों ने 24 अतिरिक्त रन भी दिए। दिल्ली की तरफ से सिमरजीत सिंह ने 77 रन पर 4 विकेट लिए। उन्होंने बंगाल के शेष 4 विकेटों में से 3 विकेट चटकाए। विकास मिश्रा ने 78 रन पर 3 विकेट और कुलवंत खेजरोलिया ने 57 रन पर 1 विकेट लिया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी