पहली पारी में 142 रन की बढ़त हासिल करने वाली गोवा की टीम के लिए स्नेहल कौथांकर (63 गेंद में नाबाद 68 रन, 9 चौके, 1 छक्का) और कप्तान अमित वर्मा (73 गेंद में 66 रन, 6 चौके, 2 छक्के) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 95 गेंद में 103 रन की साझेदारी निभाई और दूसरी पारी 4 विकेट पर 221 रन पर घोषित की।
पटना में खेले जा रहे मुकाबले में अरूणाचल प्रदेश ने बिहार के खिलाफ 222 रन की बढ़त बना ली है। स्टंप तक अरूणाचल प्रदेश का स्कोर 8 विकेट पर 162 रन था, जिसने पहली पारी में 351 रन बनाए थे। बिहार की पहली पारी 291 रन पर सिमट गई थी।