शादी की खबरों के बीच आदित्य और नेहा 'गोवा बीच' पर म्युजिक वीडियो की शूटिंग करते दिखाई दिए। नेहा कक्कड़ के भाई और संगीतकार टोनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें नेहा और आदित्य साथ नजर आ रहे हैं। 'गोवा बीच' म्यूजिक वीडियो 10 फरवरी को रिलीज होगी। इस एलबम में आवाज टोनी और नेहा कक्कड़ की है।
आदित्य शो में कई बार नेहा से फ्लर्ट करते हुए नजर आ चुके हैं। बीते दिनों दोनों की शादी तय करने के लिए आदित्य के पैरेंट्स दीपा नारायण और उदित नारायण शो पर आए थे। वहीं नेहा कक्कड़ के माता-पिता ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी थी। वहीं अब आदित्य के पिता उदित नारायण के दोस्त कुमार सानू ने नेहा को लाल चुनरी दी है।