बिहार जीत के करीब : पटना में बिहार प्लेट ग्रुप मैच में नगालैंड के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गया है। विवेक कुमार ने 61 रनों पर 4 विकेट और आशुतोष अमन ने 26 रनों पर 3 विकेट लेकर नगालैंड को दूसरी पारी में 7 विकेट पर 112 रनों की नाजुक स्थिति में पहुंचा दिया है। नगालैंड को अभी जीत के लिए 334 रनों की जरूरत है जबकि बिहार को जीत के लिए 3 विकेट की जरूरत है।
पंजाब बढ़त पाने से चूका : हैदराबाद में पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट पर 202 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 303 रनों पर सिमटकर वह ग्रुप बी मैच में बढ़त हासिल करने से चूक गया। हैदराबाद ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे। पंजाब की पहली पारी में गुरकीरत सिंह ने नाबाद 87 रन बनाए। हैदराबाद ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 155 रन बनाकर अपनी बढ़त 169 रन पहुंचा दी है। (वार्ता)