नई दिल्ली। दिल्ली ने रणजी खिलाड़ी मिलिंद कुमार (84 रन) के अर्द्धशतक और मध्यम तेज गति के गेंदबाज सारंग रावत (तीन विकेट) और बॉबी यादव (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के चलते ओएनजीसी ने अखिल भारतीय वोल्गा ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के एक रोमांचक मुक़ाबले में डिफेंस अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को मात्र तीन रनों से हराकर चार वर्षों के अंतराल के बाद फाइनल में प्रवेश कर लिया।
ओएनजीसी के चार खिलाड़ी सस्ते में आउट हुए लेकिन मिलिंद कुमार ने मयंक रावत (21) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 46 रन और मिलिंद ने सौरभ कुमार (32) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए न केवल 78 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार भी पहुंचा दिया। ओएनजीसी की पारी में तीन खिलाड़ी रन आउट भी हुए।
डिफेंस की ओर से कुलदीप यादव ने 26 रन पर दो विकेट, चरणजीतसिंह ने 55 रन पर दो विकेट और प्रिंस यादव ने 55 रन देकर दो विकेट लिए। जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य डिफेंस अकाउंट्स स्पोर्ट्स बोर्ड के लिए उस समय नामुमकिन-सा लगने लगा जब सारंग रावत और बॉबी यादव की घातक गेंदबाजी के चलते डिफेंस के सात खिलाड़ी 19 ओवर में 85 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद मुर्तज़ा अली (57) ने चरणजीतसिंह (44) के साथ मिलकर न केवल 78 रनों की साझेदारी बल्कि ओएनजीसी के खेमें में खलबली भी मचा दी। अंतिम ओवर में डिफेंस को 14 रनों की दरकार थी लेकिन सुमित नरवाल ने दो विकेट लेकर एक गेंद शेष रहते अपनी टीम तो तीन रनों से जीत दिलवा दी। (वार्ता)