'2 पैरासिटामोल खाओ और फिट हो जाओ', भारत-पाक मैच से पहले शास्त्री का द्रविड़ को संदेश
बुधवार, 24 अगस्त 2022 (13:23 IST)
बेंगलुरु: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपने उत्तराधिकारी राहुल द्रविड़ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मंगलवार को कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि द्रविड़ कोरोना को मात देकर भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिये मैदान पर आ जायेंगे।
उन्होंने कहा, “ मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा फर्क पड़ेगा। आज उसे कोविड-19 न कहें, वह सिर्फ फ्लू है। द्रविड़ तीन-चार दिन में स्वस्थ होकर मैदान पर लौट आएंगे। ”
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम के यूएई रवाना होने से पहले मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाये गये। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को उम्मीद है कि द्रविड़ कोरोना से उबरने के बाद भारतीय दल में शामिल होंगे। वह फिलहाल बीसीसीआई की चिकित्सीय टीम की निगरानी में हैं।
शास्त्री ने कोरोना को लेकर यह भी कहा कि अगर भारतीय टीम इंग्लैंड टेस्ट शृंखला का पांचवां और अंतिम मैच 2021 में ही खेलती तो वह शृंखला जीत सकती थी।
Just found this video while digging my gallery what a man Ravi Shastri was always stood up for his players at any situations and also Captain Virat Kohli pic.twitter.com/tsPVscihHo
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 2021 में कराने के लिये प्रयास किये गये थे, लेकिन कोरोना वायरस के कई मामले सामने आने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। यह मैच अंततः जुलाई 2022 में खेला गया, जिसे जीतकर इंग्लैंड ने शृंखला 2-2 से ड्रॉ की।
शास्त्री ने कहा, “ जब मुझे पिछले साल कोरोना संक्रमण हुआ था, मैं छह दिन में ड्रेसिंग रूम में लौट सकता था। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अगर मैं छह-सात दिन में ड्रेसिंग रूम में लौट गया होता और हमने वह मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला होता, तो हम वह मैच जीतते। अब आप कोरोना की बात मत कीजिये, यह सिर्फ फ्लू है। दो पैरासिटामोल खाइए और आप भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिये मैदान पर वापस होंगे। ”
हालांकि रवि शास्त्री एक कोच के तौर पर नहीं लेकिन एक कमेंटेटर के तौर पर कमेंट्री बॉक्स में जरूर रहेंगे।रवि शास्त्री इससे पहले भारत के इंग्लैंड दौरे पर भी बतौर कमेंटेटर सीरीज में शामिल थे। तो एक तरह से पूर्व कोच भी भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत और हौसला अफजाई कर सकेंगे।