अमिताभ बच्चन दूसरी बार Coronavirus की चपेट में, ट्‍वीट में दी जानकारी

बुधवार, 24 अगस्त 2022 (00:11 IST)
अमिताभ बच्चन दूसरी बार कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। सदी के महानायक ने यह जानकारी अपने प्रशंसकों को ट्‍वीट करके दी है। अमिताभ दूसरी बार कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। प्रशंसक अमिताभ के जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
 
अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा 'मैंने अभी-अभी कोविड का टेस्ट किया है, जो की पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही वे अपील करते हैं मेरे संपर्क में आने वाले कृपया जांच करवा लें। इस ट्‍वीट के सामने आने के बाद प्रशंसक अमिताभ के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी