ओपनर केएल राहुल से तो बेहतर बल्लेबाज है नाइट वॉचमैन रविचंद्रन अश्विन

Webdunia
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (14:04 IST)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया था। भारतीय गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 177 पर ही समेट दिया था। दुनिया के नंबर वन आल राउंडर, रविंद्र जडेजा जो कि अगस्त 2022 से अपनी चोंट की वजह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए थे, उन्होंने मैच के पहले ही दिन अपना 11वा  पांच विकेट हॉल हांसिल किया।

तीन विकेट लिए रविचंद्रन आश्विन ने जो कि भारत की पारी में केएल राहुल के आउट होने के बाद 'नाईट वॉचमेन' के तौर पर बैटिंग करने आए थे।  केएल राहुल मैदान में रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर खेलने उतरे थे लेकिन वह ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटांट, टॉड मर्फी की गेंदबाजी का शिकार हुए और 71 गेंदों में 20 रन ही बना पाए।   केएल के आउट होने के बाद रविचंद्रन आश्विन को नाईट वॉचमेन बनाकर भेजा गया, वह भी 62  गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन 'नाईट वॉचमेन' की भूमिका बखूबी निभाकर गए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख