'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

WD Sports Desk

मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (16:05 IST)
भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 0-3 की हार को निराशाजनक करार करते हुए घरेलू मैदान पर मिली शिकस्त के लिए खुद को दोषी ठहराया।यह पहली बार है जब भारत को घरेलू मैदान पर तीन या उससे अधिक टेस्ट मैचों की श्रृंखला में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा जबकि पिछले 12 वर्ष से भारत को अपनी सरजमीं पर पराजय नहीं झेलनी पड़ी थी।

अश्विन ने अपने ‘यूट्यूब चैनल’ पर कहा, ‘‘हमें न्यूजीलैंड से 0-3 की हार का सामना करना पड़ा। मैंने कहीं पढ़ा था कि भारत में ऐसा कभी नहीं हुआ है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरे करियर और अब तक अनुभव में मैं जानता हूं कि जब हम खेलते हैं तो हमारे अंदर इतनी भावनायें नहीं होती हैं। लेकिन यह बहुत ही निराशाजनक अनुभव है जो कि सही शब्द है। पिछले दो या तीन दिन मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं, यह नहीं जान पा रहा।’’

अश्विन ने श्रृंखला में भारत के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए स्वीकार किया कि उनके खुद के लचर प्रदर्शन से टीम को नुकसान हुआ।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुद से बहुत उम्मीद रहती है। मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जो कहता है कि जो कुछ भी गलत हुआ उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। मैं इस श्रृंखला में मिली हार का बड़ा कारण रहा। ’’

अश्विन ने कहा, ‘‘मैं निचले क्रम के रन में योगदान नहीं दे सका। एक गेंदबाज के तौर पर मैं जानता हूं कि गेंदबाज के लिए रन बहुत जरूरी होते हैं। मैंने कई जगहों पर अच्छी शुरुआत की। लेकिन मैंने कुछ मौकों पर इसे गंवा दिया। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन यह काफी नहीं था। ’’

इस अनुभवी खिलाड़ी ने उम्मीद जताई कि टीम श्रृंखला में शर्मनाक हार से सीख लेगी।इस 38 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘‘कोई भी अजेय नहीं है इसलिये हारना र्को बुरी बात नहीं है। हमारी पहली गलती यह सोचना है कि हम अजेय हैं। और मैं ऐसा नहीं सोचता। 20 दिन के बाद जब हम चिंतन करेंगे तो हमें स्पष्टता मिलेगी। ’’

Ashwin feels him not being able to contribute with the bat is one of the major reason for the debacle in the test series pic.twitter.com/kdnk8HQTF2

— Abhishek Reddy (@1_m_Abhishek) November 10, 2024
अश्विन ने 6 पारियों में 41.22 की औसत से केवल 9 विकेट लिए जबकि श्रृंखला में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63 रन देकर 3 विकेट चटकाना रहा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी