Ravichandran Ashwin Century India vs Bangladesh : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की हालत ख़राब हो चुकी थी। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बाद टॉप आर्डर महमूद हसन का शिकार बन जल्दी पवेलियन लौट गया। भारत 6 विकेट पर 144 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था लेकिन फिर आए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन मसीहा बनकर जिन्होंने भारतीय पारी को संभाला और 195 रनों की साझेदारी कर स्टंप होने तक टीम को 339 के स्कोर पर पहुंचाया।
अश्विन की पारी की खूब तारीफ़ हुई, उन्होंने अपने घरेलू मैदान में अपने टेस्ट करियर का छठा शतक ज्यादा और यह शतक आया सिर्फ 108 गेंदों में। अश्विन ने अपनी पारी के दौरान रिस्क लेकर क्लासिक शॉट्स भी मारे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और दो छक्के जड़े। इन दोनों की बदौलत भारत खराब शुरूआत से उबरने में सफल रहा। अश्विन शाकिब अल हसन की गेंद मिडविकेट पर खेलकर एक रन के लिए इस मुकाम पर पहुंचे। यह अश्विन का टेस्ट में छठा और चेन्नई में दूसरा शतक था।
अश्विन का सबसे तेज शतक इससे पहले 117 गेंदों में आया था जो उन्होंने 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ जड़ा था। इसके बाद अश्विन ने 2013 में फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी, 2016 में उन्होंने दो बार फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक जड़े, 2021 में अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई और अब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा।
इस से पहले रोहित और विराट 6-6 रन बनाकर आउट हुए, शुभमन गिल अपना खाता खोले बिना ही लौट गए, दुर्घटना के बाद टेस्ट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली, वहीं के एल राहुल ने 16 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 58 रन देकर चार विकेट झटके जबकि नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज को एक एक विकेट मिला।