इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके एक यूट्यूब विज्ञापन पर उसके ट्रेडमार्क का अपमान करने का आरोप लगाया।न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की अंतरिम याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रखा।
रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने उबर इंडिया सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दायर किया और दावा किया कि उबर मोटो का यूट्यूब विज्ञापन उसके ट्रेडमार्क का अपमान करता है।
इस विज्ञापन का शीर्षक बैडीज़ इन बेंगलुरु फीट ट्रैविस हेड है। आरसीबी ने कहा कि वीडियो में मुख्य किरदार सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेटर हेड ने उसके ट्रेडमार्क का अपमान किया है।
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ट्रेविस हेड के लिए यह सत्र उतना अच्छा नहीं जा रहा है। ना ही टीम सनराइजर्स हैदराबाद कुछ खास कर पा रही है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू शीर्ष 3 या 4 में बनी हुई है।
इस विवाद के कारण दोनों ही टीमों के फैन क्लब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच को लेकर उत्सुक हैं। हालांकि इन दोनों टीमों के भिड़ने में अभी 1 महीने से ज्यादा का समय बाकी है। 13 मई को दोनों टीमें चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भिड़ेंगी।