इसको आरसीबी ने भी सराहा और ट्वीट किया कि - बारहवें खिलाड़ी के रूप में आपका स्वागत है, नए नवेले फिन ऐलन ने अपने बल्ले को तलवार की तरह इस्तेमाल कर बांग्लादेश को छिन्न भिन्न कर दिया।
दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलेन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में जोश फिलिप की जगह ली थी।एलेन का बेस प्राइस फिलिप जितना ही 20 लाख रुपए थे। इतने कम दामों में ऐसा विस्फोटक मिल जाए तो कोई फ्रैंचाइजी खुश क्यों न हो।