RCB का लगा जैकपॉट! 20 लाख के बारहवें खिलाड़ी ने 29 गेंदों में जड़े 71 रन (वीडियो)

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (18:20 IST)
ऑकलैंड:आईपीएल 2021 से पहले अगर खिलाड़ी अपना फॉर्म पा लेता है तो फ्रैंचाइजी के लिए इससे खुशी की बात और क्या हो सकती है। वहीं अगर जिस खिलाड़ी को अभी अभी टीम में लिया हो वह ही विस्फोटक पारी खेल कर दिखा दे तो तो फिर कहने ही क्या।
 
विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे करिश्माई बल्लेबाजों से सजी आरसीबी को तेजी से रन बनाने वाला एक और बल्लेबाज मिल गया है। आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा खरीदे गए फिन एलेन ने आतिशी पारी खेल कर फ्रैंचाइजी को खुश कर दिया।
 
बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टी-20 में 29 गेंदो में 71 रनों की पारी खेलने वाले फिन ऐलेन को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। उनकी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। 
 
इसको आरसीबी ने भी सराहा और ट्वीट किया कि - बारहवें खिलाड़ी के रूप में आपका स्वागत है, नए नवेले फिन ऐलन ने अपने बल्ले को तलवार की तरह इस्तेमाल कर बांग्लादेश को छिन्न भिन्न कर दिया।
दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलेन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में जोश फिलिप की जगह ली थी।एलेन का बेस प्राइस फिलिप जितना ही 20 लाख रुपए थे। इतने कम दामों में ऐसा विस्फोटक मिल जाए तो कोई फ्रैंचाइजी खुश क्यों न हो।
 
शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों मार्टिन गप्टिल (44) और फिन एलेन (71) की आतिशी पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को यहां तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में 65 रन से हरा कर 3-0 से क्लीन स्वीप कर श्रृंखला जीत ली। बारिश के कारण मुकाबला दस ओवर का रहा।
 
टॉस हारने के बाद पहली बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में चार विकेट पर 144 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जिसमें गुप्तिल और एलेन का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जबकि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगलादेश की टीम 9.3 ओवर में 76 रन पर ही ढेर हो गई। गुप्तिल ने जहां एक चौके और पांच छक्कों की मदद से 19 गेंदों पर 44 तो वहीं एलेन ने दस चौकों और तीन छक्कों के सहारे 29 गेंदों पर 71 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली।
 
इस पारी के लिए एलेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि ग्लेन फिलिप्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला, जिन्होंने सीरीज में 96 रन बनाए और दो विकेट लिए।
 
10 ओवर के छोटे मुकाबले के मद्देनजर गुप्तिल और एलेन ने शुरुआत में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 5.4 ओवर में गुप्तिल के आउट होने से पहले दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इस वक्त एलेन 41 स्कोर पर थे और गुप्तिल के आउट होने के बाद उन्होंने विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी जारी रखी और 71 रन बना कर मैच के आखिरी यानी 10वें ओवर में तस्कीन अहमद की गेंद पर सब्सिट्यूट खिलाड़ी मेहंदी हसन के हाथों कैच आउट हो गए, हालांकि इस समय टीम तीन विकेट पर 138 रन के साथ मजबूत स्थिति में थी।
 
न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी धार दिखाई। नतीजतन बंगलादेश की तरफ से रनों के लिहाज से महज तीन बल्लेबाज ही दोहरे आंकड़े पर पहुंच पाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टॉड एस्टल ने 13 रन देकर चार और कप्तान टिम साउदी ने 15 रन देकर तीन, जबकि एडम मिल्ने , लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन फिलिप्स को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी