LIVE: गुजरात में भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल का विस्तार, हर्ष सांघवी बने डिप्टी सीएम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 (12:41 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल का शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है। राज्यपाल 26 मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिला सकते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार से एक दिन पहले ही भूपेंद्र पटेल को छोड़कर राज्य के सभी मंत्रियों ने पद से इस्तीफा दे दिया था। पल पल की जानकारी...


01:24 PM, 17th Oct
-पुरषोत्तम सोलंकी, प्रफुल्ल पैंसेरिया, कुंवरजीभाई बावलिया और ऋषिकेश पटेल को भी मिली नई कैबिनेट में जगह।
-कनु देसाई, पीसी बरंडा, कांति अमृतिया और कौशिक वेकारिया को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
-रीवा बा जाडेजा, डॉ.जयराम गामित, त्रिकमभाई छंगा और ईश्वरसिंह पटेल भी भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री बने।
-मनीषा वकील, प्रवीण माली, स्वरूपजी ठाकोर और संजयसिंह महीडा को भी राज्यपाल ने मंत्री पद की शपथ दिलाई।
-राज्यपाल ने कमलेश पटेल, रमन सोलंकी और रमेश कटारा को भी पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।

12:40 PM, 17th Oct
-गणदेवी से भाजपा विधायक नरेश पटेल ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली।
-पोरबंदर से भाजपा विधायक अर्जुन मोढवाड़िया को भी मंत्री के रूप में पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई। वे 2024 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
-राज्यपाल देवव्रत वाजपेयी ने अहमदाबाद की असरवा सीट से विधायक चुनी गईं दर्शन वाघेला को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।

12:32 PM, 17th Oct
-हर्ष सांघवी ने मंत्री के रूप में पद और गोपनियता की शपथ ली। सांघवी ने राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली।
-राज्यपाल ने जीतू भाई वाघाणी को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। वे गुजरात में भाजपा की कमान संभाल चुके हैं।

11:32 AM, 17th Oct
गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल का शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है। दर्शना वाघेल, कुंवरजी वाघेला, रिवाबा जडेजा समेत 26 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना।

11:21 AM, 17th Oct
जदयू नेता और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस पहुंचे अमित शाह। चुनाव तैयारियों को लेकर दोनों नेताओं में 20 मिनट तक हुई बात।

08:51 AM, 17th Oct
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच दो घंटे की फोन वार्ता में यूक्रेन युद्ध पर अहम चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने जल्द ही हंगरी के बुडापेस्ट में मुलाकात करने का फैसला किया है। व्हाइट हाउस के अनुसार, वार्ता सकारात्मक रही और अगले सप्ताह उच्च स्तरीय बैठक की योजना बनेगी। ALSO READ: ट्रंप ने पुतिन से 2 घंटे की बात, अब हंगरी में होगी मुलाकात

07:37 AM, 17th Oct
-बिहार चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। मैथिली ठाकुर समेत कई दिग्गज आज अपना नामांकन भरेंगे। राज्य में पहले चरण के तहत 6 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना के बाद 14 नवंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।
-अमित शाह आज से बिहार के दौरे पर। पटना में सीएम नीतीश कुमार से करेंगे मुलाकात। नारायणपुर के तरैया में रैली को संबोधित करेंगे।

07:37 AM, 17th Oct
गुजरात में मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों के इस्तीफे। आज सुबह 11:30 बजे होगा मंत्रिमंडल का विस्तार। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी