क्रिकेट को लेकर इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की अश्विन के दिमाग की तारीफ

WD Sports Desk
सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (11:37 IST)
Usman Khawaja on Ravichandran Ashwin : ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वह पिछले कुछ वर्षों से भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाते रहे हैं क्योंकि वह ऐसे गेंदबाज है जिसके पास हमेशा योजना और रणनीति होती है।
 
अश्विन (39 विकेट) ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में उनसे अधिक विकेट अनिल कुंबले (49) और कपिल देव (51) के नाम हैं। वह इन दोनों देशों की सभी द्विपक्षीय श्रृंखलाओं (घरेलू और विदेशी) में 114 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज है। इसमें 7 बार पांच विकेट चटकाना भी शामिल है।
 
ख्वाजा ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘रवि बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। वह बहुत रणनीतिक हैं। उनके पास बल्लेबाजों के लिए हमेशा एक योजना होती है।’’

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा होगा भारत का वर्कलोड प्लान, यह खिलाड़ी खेलेंगे सारे टेस्ट, इन्हें T20 में दिया जाएगा आराम
<

Usman Khawaja "Ravi Ashwin is a very good bowler.He is very strategic.He always has a plan and tries to figure it out and stay ahead of the game,which I respect.I respect his cricketing brain. It's always cool to play against him & am look forward to it."pic.twitter.com/RZux2S7S7t

— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) September 15, 2024 >
उन्होंने कहा, ‘‘वह बल्लेबाजों की खामियों का पता लगाने और मैच के दौरान दबदबा बनाने की कोशिश करते रहते हैं। मैं इसका सम्मान करता हूं। मैं उसके क्रिकेट दिमाग का सम्मान करता हूं। उसके खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा होता है और मैं हमेशा इस तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहता हूं।’’
 
यह अश्विन का ऑस्ट्रेलिया का पांचवां टेस्ट दौरा होगा। वह 2011-12, 2014-15, 2018-19 और 2020-21 में खेली गई टीमों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें हालांकि पिछले दो दौरों पर चोट की समस्या थी।
 
भारत के खिलाफ लगातार अच्छी बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड का मानना है कि पिछले दो दौरे पर जीत दर्ज करने के बावजूद भारतीय टीम आगामी बॉर्डर गावस्कर (Border-Gavaskar Test Series) टेस्ट श्रृंखला के लिए जीत की प्रबल दावेदार नहीं होगी।
 
इस वामहस्त बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ मुझे ऐसा नहीं लगता कि वे जीत के दावेदार हैं। मेरा मानना है कि हमने पिछले कुछ वर्षों में उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है और मै इस दौरान अच्छी लय में रहा हूं। अच्छा खेलने में सक्षम होना हमेशा शानदार होता है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ किसी मैच के लिए तैयार होना ज्यादा कठिन नहीं है लेकिन भारतीय टीम बेहद प्रतिस्पर्धी है लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि वे जीत के दावेदार है।’’
 
दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला का आगाज 22 नवंबर से होगा। भारत पिछली चार श्रृंखला से इस खिताब का विजेता है।  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख