IPL 2025 के बाद बजेगी रिंकू सिंह -प्रिया सरोज की शादी की शहनाई

WD Sports Desk

शनिवार, 18 जनवरी 2025 (19:32 IST)
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह और लोकसभा सांसद प्रिया सरोज की सगाई की अटकलों को विराम देते हुये प्रिया के पिता और जौनपुर जिले के केराकत विधानसभा क्षेत्र से विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि दोनो परिवारों के बीच सहमति लगभग बन चुकी है मगर सगाई और विवाह की तारीख आईपीएल के बाद तय की जायेंगी।

श्री सरोज ने जौनपुर-वाराणसी हाईवे पर सिरकोनी टोल प्लाजा पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शादी के लिए उनकी केवल रिंकू सिंह के पिता से बात हुई है। प्रिया और रिंकू पिछले एक वर्ष से संपर्क में हैं और दोनो के बीच बातचीत चल रही थी। दोनो एक दूसरे को चाहते है।

उन्होने कहा कि इस सिलसिले में गुरूवार को उनकी रिंकू के पिता के साथ पहली बैठक हुई थी जो सार्थक रही। उन्होने बताया कि आगे टी-20 और आइपीएल मैच है जिसमें रिंकू खेलेगें। उधर 31 जनवरी से 13 फरवरी तक संसद का सत्र चलेगा, जिसमें प्रिया सरोज व्यस्त रहेगीं। उसके बाद सगाई और शादी की तारीख पक्की की जायेगी।

तूफानी सरोज ने कहा कि रिंकू का परिवार बहुत अच्छा है और दोनो परिवार चाहते हैं कि यह रिश्ता पक्का कर दिया जाये।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी