अब जब कोई गूगल के सर्च बॉक्स में कुंभ, या महाकुंभ या कुंभ मेला या महाकुंभ या इसी तरह के किसी भी शब्द को खोजता है, तो स्क्रीन पर बैकग्राउंड में एक एनीमेशन अपने आप चलता है, जिसमें गुलाब की पंखुड़ियों की आभासी वर्षा दिखाई देती है।
महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा गया है, 'गूगल सर्च इंजन प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के शुभारंभ का अनोखे ढंग से जश्न मना रहा है। जब आप महाकुंभ खोजेंगे, तो यह महाकुंभ के सम्मान में स्क्रीन पर पंखुड़ियों की वर्षा करेगा।'