फिनिशर से ओपनर बने विकेटकीपर ऋषभ पंत, राहुल को मिला मध्यक्रम

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (20:32 IST)
वनडे में विकेटकीपर ऋषभ पंत का बल्लेबाजी क्रम 5 या 6 होता है लेकिन आज ड्रेसिंग रूम में एक अलग निर्णय हुआ। इशान किशन को ड्रॉप कर उपकप्तान केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया जो विशुद्ध सलामी बल्लेबाज हैं।

लेकिन उनको मध्यक्रम में सेट करने के लिए आज ऋषभ पंत से सलामी बल्लेबाजी करवायी गई। फैंस भी इस नतीजे से हैरान हो गए क्योंकि फिनिशर को अचानक ओपनर के तौर पर देखकर फैंस भी भौंचक्के रह गए। वनडे में यह पहला मौका था जब विकेटकीपर पंत भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी कर रहे थे।

आज हुए फेल लेकिन आगे मिल सकते हैं और मौके

नई रणनीति के तहत पंत रोहित के साथ ओपनिंग के लिए उतरे, लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर नौ के स्कोर पर रोहित के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। वह आठ गेंदों में पांच रन बना कर आउट हुए, जबकि 39 के स्कोर पर पंत के रूप में दूसरा विकेट गिरा, जो 34 गेंदें खेल कर 18 रन पर आउट हुए, जिसमें उन्होंने तीन चौके लगाए।

पूर्व कप्तान विराट कोहली भी आज कुछ खास नहीं कर पाए और तीन चौकों के सहारे 30 गेंदों पर 18 रन पर आउट हो गए। पंत और विराट दोनों काे युवा तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ ने आउट किया। उन्होंने सात ओवर में 29 पर दो, जबकि अल्जारी जोसेफ ने 10 ओवर में 36 रन पर दो विकेट लिए। केमर रोच, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और फेबियन एलेन को भी एक-एक विकेट मिला।

आज भले ही पंत कुछ खास ना कर पाए हों लेकिन कप्तान और कोच उनसे आगे भी इस ही क्रम पर बल्लेबाजी करवा सकते हैं। ऋषभ पंत एक आक्रमक बल्लेबाज हैं और पहले 10 ओवरों के फील्ड रिस्ट्रिक्शन का फायदा उठा सकते हैं।

यह योजना आगे चलकर कितनी सफल होती है या नहीं यह तो बाद में ही पता चलेगा। लेकिन पंत को खुद को साबित करने का और कुछ बड़ी पारियां खेलने का मौका आगे मिलने वाला है।

सूर्यकुमार और राहुल की जुझारू पारियों से भारत ने बनाए 237

अहमदाबाद, 09 फरवरी (वार्ता) मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (64) और उप कप्तान लोकेश राहुल (49) की जुझारू पारियों की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 237 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया।

मेहमान टीम वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अच्छी गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और विराट कोहली के विकेट लेकर भारत को बड़े झटके दिए। परिणामस्वरूप मध्य क्रम पर दबाव आया, लेकिन सूर्यकुमार और राहुल ने क्रमश: पांच चौकों की मदद से 83 गेंदों पर 64 और चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 48 गेंदों पर 49 रन की जुझारू पारियां खेल कर टीम को संकट से बाहर निकाला।

ALSO READ: न्यूजीलैंड से मिली 18 रनों से हार तो हरमनप्रीत कौर ने लगाई लड़कियों को लताड़

दोनों के बीच चौथे विकेट 91 रन की साझेदारी हुई। राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ पांचवें विकेट के लिए भी 43 रन की साझेदारी बनाई। फिर अंत में दीपक हुड्डा के 29, वॉशिंगटन सुंदर के 24 रन और युजवेंद्र चहल के 11 रन के योगदान की बदौलत भारत 50 ओवर में नौ विकेट पर 237 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी