पूरे साल क्रिकेट से दूर हो सकते हैं पंत
पिछली 30 दिसंबर को कार हादसे का शिकार हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के इस साल क्रिकेट मैदान से दूर रहने के आसार हैं।नतीजतन, पंत को कम से कम छह महीने के लिये क्रिकेट से दरकिनार किये जाने का खतरा है। भारत में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन होना है जिसमें चयन के लिये पंत के फिट होने की संभावनाएं फिलहाल काफी क्षीण हाे चुकी हैं।उनकी गैरमूजदगी में टेस्ट में श्रीकर भरत और सफेद गेंद की क्रिकेट में ईशान किशन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।