टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर लगी आग

WD Entertainment Desk

शनिवार, 11 मार्च 2023 (11:58 IST)
टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर एक हादसा हो गया है। गोरेगांव स्थित सीरियल के सेट पर शूटिंग के दौरान अचानक आग लग गई। आग लगने से सेट पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे के वक्त वहां करीब एक हजार लोग मौजूद थे। सेट पर मौजूद सभी क्रू मेंबर्स और कलाकारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

 
प्रोडक्शन हाउस - कॉकक्रो एंटरटेनमेंट शैका फिल्म्स द्वारा एक आधिकारिक बयान करके बताया गया कि जल्द ही इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच की जानी है। प्रोडक्शन हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा, दोपहर में 'गुम हैं किसी के प्यार में' के सेट पर आग लग गई। हमारे सभी कर्मचारी, कलाकार, ठेकेदार और साइट पर मौजूद अन्य साथी सुरक्षित हैं।  
 
उन्होंने कहा, हम घटना के कारण और नुकसान का पता लगाने पर काम कर रहे हैं और जबकि हमारी तत्काल प्राथमिकता सेट पर मौजूद सभी लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा है, हम यह सुनिश्चित करने की दिशा में भी काम करेंगे कि हम अपने दर्शकों को मनोरंजन में लगातार प्रदान करें।
 
खबरों के अनुसार आग की वजह से 4 सीरियल के सेट जलकर खाक हो गए है। फायर ब्रिगेड की प्राथमिक जांच के मुताबिक, शार्ट सर्किट की वजह से सीरियल के सेट पर आग लगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी