पिछले दो आईपीएल से वे घुटने की चोंट से गुजर रहे हैं, आईपीएल 2024 में वे इसी वजह से बैटिंग आर्डर में निचे आए थे, हालांकि उनकी चोंट का असर कभी उनके परफॉरमेंस और विकेट कीपिंग में नहीं दिखाई दिया।
अभी भी उन्हें देखकर कोई यही कहेगा कि धोनी जिस तरह फिट है, 5-6 साल आराम से खेल सकतें हैं लेकिन हर कोई इस बात से भी वाकिफ है कि दिल पर पत्थर रख एक दिन फैन्स को धोनी को आईपीएल से भी अलविदा कहना होगा, हालांकि वे मेंटोर के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े रह सकते हैं।
CSK को उन्हें 5 ट्रॉफी दिलाने वाले धोनी का रिप्लेसमेंट ढूढ़ना होगा और कुछ रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि चेन्नई दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को अपने साथ शामिल कर सकती है। लम्बे समय से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े रहे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) भी अब उनके मुख्य कोच नहीं रहे और कहा जा रहा है कि कार दुर्घटना के बाद एक साल दूर रहे ऋषभ पंत की कप्तानी दिल्ली कैपिटल्स को नहीं भाई।
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अंसार इस बात पर चर्चा हुई है कि क्या पंत को ट्रेड किया जा सकता है, हालांकि फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पंत को कप्तान बनाए रखने के फेवर में हैं। अगर दिल्ली 2025 आईपीएल सीज़न के लिए नीलामी से पहले पंत को रिलीज़ करना चाहती है, तो चेन्नई धोनी के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय स्टार को साइन करने पर विचार कर सकती है।
संयोग से, धोनी ने भी अगस्त 2016 में भी उसी पोज़ की नकल करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी, जो उस साल पिछले महीने रिलीज़ हुई फिल्म कबाली (Kabali) से है।