राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में पहला टॉस हारे रोहित, इंडीज ने चुनी गेंदबाजी (वीडियो)

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (13:13 IST)
रोहित शर्मा टॉस जीतने के लिए मशहूर है लेकिन आज सिक्के का उछाल इंडीज की ओर गया। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में यह पहला टॉस है जो रोहित शर्मा ने हारा है। इससे पहले न्यूजीलैंड से हई टी-20 सीरीज और पहले वनडे में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की थी।

 Toss Update

West Indies have elected to bowl against #TeamIndia in the second ODI of the series. #INDvWI | @Paytm

Follow the match https://t.co/yqSjTw302p pic.twitter.com/fcnbt584s9

— BCCI (@BCCI) February 9, 2022
भारतीय टीम में एक बदलाव है। उपकप्तान केएल राहुल टीम में वापस आए हैं और इशान किशन को बाहर बैठना पड़ा है। वहीं वेस्टइंडीज टीम की बात करें तो कप्तान कीरन पोलार्ड को चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा है और उनकी जगह ओडियन स्मिथ ने ली है। पोलार्ड की गैर मौजूदगी में निकोलस पूरन ने कप्तानी संभाली है।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है क्योंकि ईशान किशन के स्थान पर के एल राहुल की वापसी हुई है।

रोहित ने कहा,“यह एक चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है, हम हमेशा पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, स्कोर को बोर्ड पर रखना चाहते थे और आज हमें मौका मिल गया। हम इस समय बहुत आगे नहीं सोच रहे हैं, अगर हम चीजों को सही करते हैं, तो हम हमेशा अच्छा करेंगे और बोर्ड पर रन बनायेंगे।”

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड फिट नहीं होने के कारण दूसरे वनडे में नहीं खेल पाएंगे और निकोलस पूरन टीम की कप्तानी करेंगे।

पूरन ने कहा,“हम पहले गेंदबाजी करेंगे। कीरोन पर्याप्त रूप से फिट नहीं है। हम वर्तमान में रह रहे हैं, लक्ष्य खेल की पूरी अवधि के लिए क्रिकेट का एक अच्छा खेलना है। हमारे लिए बस एक बदलाव - ओडियन स्मिथ टीम में शामिल किये गये हैं।”

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

 Team News

change for #TeamIndia as KL Rahul replaces Ishan Kishan in the team. #INDvWI @Paytm

Follow the match  https://t.co/yqSjTw302p

Here's our Playing XI  pic.twitter.com/sDT416fVjx

— BCCI (@BCCI) February 9, 2022
भारत: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 के एल राहुल, 3 विराट कोहली, 4 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 5 सूर्यकुमार यादव, 6 दीपक हुड्डा, 7 वॉशिगटन सुंदर, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 मोहम्मद सिराज 10 युज़वेंद्र चहल, 11 प्रसिद्ध कृष्णा

The #MenInMaroon playing XI. One change, all-rounder Odean Smith in for @KieronPollard55. #INDvsWI pic.twitter.com/kQl7fxT2D4

— Windies Cricket (@windiescricket) February 9, 2022
वेस्टइंडीज़: 1 शाई होप (विकेटकीपर), 2 ब्रैंडन किंग, 3 निकोलस पूरन (कप्तान), 4 शमार ब्रूक्स, 5 डैरेन ब्रावो, 6 ओडियन स्मिथ, 7 फ़ेबियन ऐलेन, 8 जेसन होल्डर, 9 अकील हुसैन, 10 केमार रोच, 11 अल्ज़ारी जोसेफ़

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी