दूसरे टेस्ट मैच में रोहित का शानदार शतक

Webdunia
शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (11:50 IST)
टॉस जीतकर दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी का फैसला करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच पहले दिन के तीसरे सत्र में इंग्लैंड के खिलाफ आक्रमक रुख दिखलाया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैच के दूसरे ही ओवर में ओली स्टोन ने शुभमन गिल को पगबाधा आउट कर दिया। बोर्ड पर एक भी रन नहीं था और भारत अपना पहला विकेट ओली स्टोन के हाथों गंवा चुका था जिन्होंने  भारत में अपना पहला ही ओवर डाला और एक ओपनर का विकेट ले लिया। 2019 के बाद टेस्ट खेल रहे स्टोन के लिए यह एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन था।
 
हालांकि इसके बाद तस्वीर एक दम बदल सी गई चेतेश्वर पुजारा ने रोहित शर्मा के साथ खेल आगे बढ़ाया। अपने धीमे खेल के लिए पुजारा जाने जाते हैं और रोहित के साथ उन्होंने यही किया। एक छोर से रोहित आक्रमक शॉट्स खेल रहे थे तो पुजारा रक्षात्मक क्रिकेट खेल रहे थे।
 
रोहित शर्मा के पचास रन कब पूरे हो गए पता ही नहीं चला। उनका अंदाज वैसा ही था जैसे वह वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हैं। 85 रनों पर 1 विकेट गंवा कर ऐसा लग रहा था कि भारत लंच के लिए बेहतर स्थिती में जाएगा लेकिन फिर आया कहानी में एक और मोड़।
 
पिछले टेस्ट में पुजारा को आउट कर चुके जैक लीच ने एक बार फिर टीम इंडिया की दीवार ढहा दी। पिछले टेस्ट की दूसरी पारी जैसा ही यह डिस्मिसल रहा । स्लिप में तैनात स्टोक्स को पुजारा कैच थमा कर चलते बने। उन्होंने 58 गेंदो पर 2 चौकों की मदद से 21 रन बनाए।
 
फिर क्रीज पर आए टीम इंडिया के कप्तान कोहली जिनका बल्ला शतक का प्यासा है। आज मौका भी था दस्तूर भी लेकिन कोहली शतक तो छोड़िए अपना खाता भी नहीं खोल पाए। स्पिनर मोइन अली ने उनको बोल्ड करके इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई।
 
दो ओवर में दो बड़े विकेट खोने के बाद में भारत ने संभल कर खेला और 26 ओवर में 106 पर 3 विकेट गंवा कर लंच के लिए बल्लेबाजों ने रुख किया। रोहित शर्मा 78 गेंदो पर 80 रन ( 13 चौके , 1 छक्का) बनाकर और अजिंक्य रहाणे 12 गेंदो में 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं ।भारत की रनरेट अच्छी है लेकिन 3 विकेट गंवाने के कारण यह सत्र इंग्लैंड के नाम रहा। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख