लंच के समय रोहित 160 गेंद में 102 और गिल 142 गेंद में 101 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इस साझेदारी को तोड़ने की इंग्लैंड की हर कोशिश नाकाम रही । रोहित के लिए शोएब बशीर (Shoaib Bashir) की गेंदबाजी पर लेग स्लिप लगाने या मार्क वुड (Mark Wood) के शॉर्ट गेंद डालने का भी कोई फायदा नहीं हुआ।
बशीर को दूसरे स्पैल में गिल ने सिर के ऊपर से छक्का लगाया । रोहित ने टॉम हार्टली की गेंद पर एक रन लेकर अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया । दो गेंद बाद गिल ने बशीर को चौका जड़कर सौ रन पूरे किए। श्रृंखला में दूसरा शतक जमाने के बाद उन्होंने हेलमेट उतारकर दर्शकों का झुककर अभिवादन किया जिसमें उनके पिता भी बैठे थे। (भाषा)