ऐसा गैरजिम्मेदार शॉट मारकर चूके 50, फिर भी रोहित को नहीं है मलाल (वीडियो)

Webdunia
शनिवार, 16 जनवरी 2021 (16:38 IST)
ब्रिस्बेन:भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तबदील करने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने कहा है कि उन्हें इस तरह आउट होने का कोई मलाल नहीं है।
 
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 74 गेंदों में छह चौकों की मदद से 44 रन बनाए। रोहित जब खेल रहे थे तो ऐसा लगा कि वह बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन रोहित ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए।
<

Nathan Lyon's 397th Test wicket seemed to come out of nowhere and the Aussies were pumped! #OhWhatAFeeling #AUSvIND | @Toyota_Aus pic.twitter.com/rIhl4ZjbTu

— cricket.com.au (@cricketcomau) January 16, 2021 >
रोहित के इस तरह आउट होने पर सुनील गावस्कर सहित कई क्रिकेटरों ने नाराजगी व्यक्त की। हालांकि उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद खुद का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह आउट होने का कोई अफसोस नहीं है।
 
रोहित ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “मैं उस जगह पहुंचा जहां मुझे पहुंचना था। गेंद बल्ले से अच्छी तरह कनेक्ट नहीं हुई। मैंने जिस तरह बल्लेबाजी की उससे संतुष्ट हूं। हमें पता है कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। यहां बाउंस है और मैंने इसका आनंद लिया।”
 
उन्होंने कहा, “जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा और जब मैंने कुछ ओवर खेले तो मुझे इस बात का एहसास हुआ कि यहां गेंद ज्यादा स्विंग नहीं हो रही है। मुझे इसमें ढलने में थोड़ा समय लगा। हालांकि दुर्भाग्य से मैं आउट हो गया लेकिन यह ऐसा है जिसका मुझे कोई मलाल नहीं है। मैं गेंदबाजों पर दबाब बनाना चाहता था। रन बनाना दोनों टीमों के लिए थोड़ा कठिन है लेकिन किसी एक बल्लेबाज को सोचना होगा कि किस तरह गेंदबाजों पर दबाव बनाया जाए।”
 
रोहित ने कहा, “बल्लेबाजी करते वक्त गलतियां हो सकती है लेकिन आपको इसे स्वीकार करने के लिए तैयार रहना पड़ता है। मेरी रणनीति थी कि मैं वो शॉट खेलूं और मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। नाथन लियोन चतुर गेंदबाज हैं। उन्होंने मेरे खिलाफ गेंदबाजी की और मैं उसका तोड़ नहीें निकाल सका।”(वार्ता)