मैच के बाद टेलर ने कहा, यह जानकर आपको बहुत अच्छा लगेगा कि टीम में आपकी भूमिका क्या है, हमें अपनी टीम में बहुत सारे युवा खिलाड़ी मिले हैं और मुझे लगता है कि उन्हें थोड़े अनुभव की भी जरूरत है। इसलिए अभी मैं कुछ समय ओर न्यूजीलैंड टीम के साथ बने रहना चाहता हुं।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अपने सलामी बल्लेबाजी कुशल मेंडिस की धमाकेदार अर्द्धशतकीय (79) पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत हालांकि बहुत खराब रही और एक समय ऐसा लगा कि वह निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 3 गेंद शेष रहते 175 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।