क्रुणाल की फिरकी के बाद कोहली और सॉल्ट के अर्धशतकों से RCB ने KKR को रौंदा

WD Sports Desk

शनिवार, 22 मार्च 2025 (23:18 IST)
RCBvsKKRक्रुणाल पंड्या और जोस हेजलवुड की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (नाबाद 59) और फिल सॉल्ट (56) की आक्रामक बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सत्र के शुरूआती मुकाबले में गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर 22 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज की।

कप्तान अजिंक्य रहाणे की 31 गेंद में 56 रन की पारी के बावजूद केकेआर की टीम आठ विकेट पर 174 रन ही बना सकी। आरसीबी ने 16.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

कोहली ने 36 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाकर एक छोर संभाले रखा तो वहीं दूसरे छोर से उन्हें सॉल्ट और कप्तान रजत पाटीदार का अच्छा साथ मिला। सॉल्ट ने 31 गेंद की पारी में नौ चौके और दो छक्के जड़ने के अलावा कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 95 रन की साझेदारी कर आसीबी को शानदार शुरुआत दिलायी।

पाटीदार ने 16 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाये जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने पांच गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 15 रन बनाये।

Spirited comeback with the ball
Dominating effort with the bat @RCBTweets are up and away in #TATAIPL 2025 with a commanding win over #KKR

Scorecard  https://t.co/C9xIFpQDTn#KKRvRCB pic.twitter.com/zs6fXmhYv9

— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
रहाणे ने केकेआर की कप्तानी में शानदार शुरुआत करते हुए 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। भारत के लिए अपना पिछला टी20 मैच 2016 में खेलने वाले 36 वर्षीय अनुभवी रहाणे को श्रेयस अय्यर की जगह केकेआर का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने 31 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के की मदद से 56 रनों की बेखौफ पारी खेली।

सुनील नारायण ने 26 गेंद में 44 रन की पारी के साथ उनका शानदार साथ दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 10 रन प्रति ओवर से अधिक की गति से 55 गेंद में 103 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी।

मैन ऑफ द मैच क्रुणाल ने हालांकि बीच के ओवरों में 29 रन पर तीन विकेट झटक कर केकेआर की रन गति पर अंकुश लगा दिया। इस वामहस्त स्पिनर ने रहाणे को आउट करने के बाद अपने लगातार ओवरों में वेंकटेश अय्यर (छह) और रिंकू सिंह (12) को पवेलियन की राह दिखायी।  पारी के पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक (चार) को चलता करने वाले हेजलवुड ने चार ओवर में 22 रन देकर दो सफलता हासिल की।

सॉल्ट ने पारी के शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया। उन्होंने पहली गेंद पर वैभव अरोड़ा के खिलाफ चौका लगाने के बाद इस गेंदबाज के दूसरे ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ा तो वहीं दूसरे छोर से कोहली ने भी दो करारे प्रहार किये।

सॉल्ट ने चक्रवर्ती के खिलाफ तीन चौके और छक्का लगाया जिससे टीम ने चौथे ओवर में ही 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया। कोहली ने स्पेंसर जॉनसन के खिलाफ लगातार दो छक्के के साथ अपने इरादे जाहिर कर दिये जिससे पावरप्ले में आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिये।

सॉल्ट ने आठवें ओवर में नारायण के खिलाफ एक रन लेकर 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। चक्रवर्ती ने हालांकि जॉनसन के हाथों कैच कराकर उनकी 31 गेंद में 36 रन की पारी को खत्म किया।

केकेआर के गेंदबाजों ने अब रनगति पर अंकुश लगाना शुरू किया लेकिन कोहली ने चक्रवर्ती की गेंदों को दर्शकों के पास भेजकर छह रन बटोरे।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये देवदत्त पडिक्कल (10) नारायण के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर रमनदीप सिंह को कैच दे बैठे।

इस बीच कोहली ने हर्षित राणा के खिलाफ चौका लगाकर 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

पाटीदार ने नारायण के खिलाफ छक्के से हाथ खोला और फिर हर्षित राणा के ओवर में चार चौके जड़े। उनके आउट होने के बाद लिविंगस्टोन ने जॉनसन के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।  

इससे पहले  केकेआर के निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया। इसमें उनके सबसे महंगे 23.75 करोड़ रुपये के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल शामिल थे। इन बल्लेबाजों की नाकामी से टीम आखिरी चार ओवर में दो विकेट गंवाकर 23 रन ही बना सकी।

हेजलवुड और यश दयाल की शानदार गेंदबाजी के सामने केकेआर ने शुरुआती तीन ओवर में सिर्फ नौ रन बनाये थे।

रहाणे ने चौथे ओवर में आक्रामक रूख अपना कर आरसीबी के गेंदबाजों को परेशान करना शुरू किया। उन्होंने रसिख सलाम डार के ओवर में दो छक्कों और एक चौके 16 रन बटोरे। नारायण ने अपनी टाइमिंग के साथ संघर्ष करने के बावजूद सुयश शर्मा के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्के और एक चौके के साथ टीम की रनगति को तेज किया। पावरप्ले के अंत में केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 60 रन था।

For his impressive and game changing spell of Krunal Pandya bagged the Player of the Match award that helped #RCB register a -wicket victory

Scorecard  https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @RCBTweets | @krunalpandya24 pic.twitter.com/NqbiTqasNT

— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
रहाणे की पारी में आक्रामकता और धैर्य का सामंजस्य दिखा। क्रुणाल और यश दयाल के खिलाफ आक्रामक रूख जारी रखते हुए उन्होंने फ्लिक और पुल शॉट पर छक्के जड़े।कप्तान रजत पाटीदार ने 11वें ओवर में गेंद क्रुणाल पंड्या को थमाई और उन्होंने रहाणे को आउट कर केकेआर की पारी की गति को धीमा किया।

उन्होंने इसके बाद अय्यर और रिंकू को चलता किया।अपने शुरुआती ओवरों में महंगे रहे सुयश ने आंद्रे रसेल (चार) को आउट कर आरसीबी का बड़ी सफलता दिलायी। इससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 150 रन हो गया। सुयश ने हालांकि अपने चार ओवर में 47 रन लुटाये।अंगकृष रघुवंशी ने 22 गेंद में 30 रन की पारी के साथ टीम को 170 रन के पार पहुंचाने में मदद की। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी