क्या आकाश चोपड़ा होने वाले हैं भाजपा में शामिल? राहुल गांधी पर कर दिया हमला
शुक्रवार, 2 जून 2023 (13:36 IST)
अपनी चुटील और शानदार कमेंट्री के लिए मशहूर आकाश चोपड़ा ने अब क्रिकेट से इतर राजनीति पर भी ट्वीट करना शुरु कर दिया है। कर्नाटक चुनाव के बाद उनका ट्वीट There are no free lunches in this world खासा वायरल हुआ था लेकिन अब उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला है। इससे ट्विटर पर यह बात फैल रही है कि क्या आकाश चोपड़ा अब भाजपा के लिए कमेंट्री करने वाले हैं।
आज सुबह आकाश चोपड़ा ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए ट्विट किया कि किसी दूसरे देश का नेता भारत आकर कभी अपने देश की बुरी स्थिति यहां आकर चित्रित नहीं करता है। आपको किसी विदेशी धरती पर यह सब करने की क्या जरुरत है जब तक आपको वहां का समर्थन नहीं चाहिए। अपने देश की लड़ाई अपने देश में लड़िए और चुनाव लड़िए।
Im yet to see an opposition leader from another country coming to India and painting a sorry image of his country. Why do you need to articulate that on foreign land unless youre seeking some sorta support??? Fight your battles in your own country…allow the electorate to…
इस ट्वीट के बाद आकाश चोपड़ा की टाइम लाइन पर कई रिप्लाई आने लग गए जिनमें से कुछ का जवाब देते वह पाए गए। इससे पहले कर्नाटक चुनाव के बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि मुफ्तखोरी देश के लिए हानिकारक हो सकती है। यही नहीं साल 2019 में भी उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद इस बात पर खुशी में हैरत जाहिर की थी कि स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी को हरा दिया।
आकाश चोपड़ा एक भारतीय कमेंटेटर,एनालिस्ट,यूट्यूबर , स्तंभकार और पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी हैं जो कि हिंदी कमेंटेटर और विश्लेषक के रूप में लम्बे समय से क्रिकेट कमेंट्री और विश्लेषक के तौर पर काम करते आ रहे हैं। आकाश चोपड़ा के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो वह 2003 से 2004 के अंत तक भारतीय क्रिकेट टीम में थे।
आकाश चोपड़ा का क्रिकेट करियर काफी छोटा था लेकिन वह अपनी हिंदीं क्रिकेट कमेंटरी के लिए भारत में क्रिकेट
दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।भारत में क्रिकेट देखने वालों की संख्या तो काफी अधिक है लेकिन क्रिकेट की तकनीकी भाषा का ज्ञान काफी कम लोगों को हैं। इसी वजह से कुछ दर्शकों के लिए क्रिकेट को गहराई से समझपाना मुश्किल हो जाता है लेकिन आकाश चोपड़ा अपनी कमेंटरी में सरल और सादी हिंदी का प्रयोग करते हैं। जिस वजह से किसी भी दर्शक के लिए चल रहे मैच को समझपाना आसान हो जाता है। आकाश चोपड़ा अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं।
उनके पास हमेशा हर परिस्तिथि और खिलाडी के लिए कविताऐं और मजेदार कहानियां होती हैं। उनके मजेदार किस्सों और रोचक तथ्यों का पिटारा कभी ख़त्म नहीं होता और यही वजह उन वजहों में एक हैं कि भारतीय क्रिकेट दर्शक इन्हे इतना पसंद करते हैं।आकाश चोपड़ा का यही चुलबुलापन और शायराना अंदाज़ उन्हें लोगों के बीच क्रिकेट जगत में एक लोकप्रिय हिंदी कमेंटेटर बनाता है।अब हो सकता है इस लोकप्रियता को भुनाने में भाजपा दिलचस्पी दिखाए।