राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को बताया सेकुलर पार्टी, भाजपा ने किया पलटवार

शुक्रवार, 2 जून 2023 (08:45 IST)
Rahul Gandhi in USA : अमेरिकी दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वॉशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में मुस्लिम लीग को सेकुलर पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग में गैर धर्मनिरपेक्ष जैसा कुछ नहीं है। राहुल के बयान पर बवाल मच गया। भाजपा ने भी उन पर पलटवार किया।
 
राहुल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। इसमें गैर-धर्मनिरपेक्ष कुछ भी नहीं है। मुझे लगता है कि सवाल पूछने वाले ने मुस्लिम लीग का अध्ययन नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि मुस्लिम लीग केरल में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है।
 
इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि जो मुस्लिम लीग पार्टी देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार है, वह राहुल गांधी के मुताबिक सेक्युलर पार्टी है। वायनाड में स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए यह उनकी मजबूरी है।
 

Jinnah’s Muslim League, the party responsible for India’s partition, on religious lines, according to Rahul Gandhi is a ‘secular’ party.

Rahul Gandhi, though poorly read, is simply being disingenuous and sinister here…

It is also his compulsion to remain acceptable in Wayanad. pic.twitter.com/sHVqjcGYLb

— Amit Malviya (@amitmalviya) June 1, 2023
जम्मू कश्मीर पर एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत में हर किसी का एक लोकतांत्रिक अधिकार है। भारत में हर एक व्यक्ति को संचार और बातचीत का हिस्सा बनने की अनुमति दी जानी चाहिए। यहां स्थिति को सुधारा जा सकता है।

एक अन्य सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं जान से मारने की धमकियों से चिंतित नहीं हूं।  सबको मरना है। मैंने अपनी दादी और पिता से यही सीखा है - इस तरह की चिजों से आप कुछ पीछे नहीं हटते।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी