टी-20 मुंबई लीग का दूसरा सत्र 14 से 26 मई के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने की सोमवार को घोषणा के बाद तेंदुलकर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में मुंबई से कई खिलाड़ी भारतीय टीम में अपना योगदान दे चुके हैं। भविष्य में भी मुंबई से क्रिकेट खिलाड़ी और अधिक योगदान दे सकें इसके लिए प्रयास करना होगा।
गावस्कर ने मुंबई की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्टेडियम में मैच देखने आएं और नए खिलाड़ियों का जोश बढ़ाएं। पिछले वर्ष टी-20 मुंबई लीग से 2 खिलाड़यों को आईपीएल में खेलने के लिए अवसर मिला, हमें उम्मीद है कि भविष्य में और अधिक खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। (वार्ता)