यूनिसेफ के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन ने अपने बधाई सन्देश में कहा, यूनिसेफ को 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। बीते दशकों में लगातार बच्चों के अधिकार और उनके विकास के लिए आपके कार्य भारत और पूरी दुनिया में प्रेरणादायी हैं। इस मिशन का हिस्सा बनना मेरे लिए ख़ुशी की बात है।
भविष्य के लिए शुभकामनाएं। यूनिसेफ इंडिया ने इस अवसर पर राजधानी स्थित मुख्यालय में एक खुले आयोजन में 500 स्कूली बच्चों और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भागीदारी करते हुए समारोह का नेतृत्व किया। पूरे देश के अपने भागीदारों के साथ यूनिसेफ ने अपने कार्य प्रदर्शित किए। बाल अधिकार के विशेष अभियान ‘नाइन इन माइन’ के बच्चों ने बाल अधिकार समझौते पर केंद्रित एक मौलिक रैप
भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि डॉ यास्मीन अली हक ने अतिथियों का स्वागत् करते हुए कहा, यहां मौजूद बच्चे हमें हमारे साझा मिशन की याद दिलाते हैं जो यह सुनिश्चत करना है कि भारत की हर बच्ची और हर बच्चे को जीने का अधिकार मिले, वे अच्छी तरह पले-बढ़ें और देश के जिम्मेदार नागरिक बनें।
यूनिसेफ ने 10 मई 1949 को भारत में केवल 3 लोगों के स्टाफ के साथ काम शुरू किया। आज यूनिसेफ का स्टाफ बच्चों को उनके अधिकार दिलाने के लिए अपने साझेदारों को तकनीक की सहायता देता है। संगठन नई दिल्ली से और 16 अन्य राज्यों में अपनी सेवाएं देता है। यूनिसेफ का कार्य दर्शन मानव अधिकार की सुरक्षा है। इसके केंद्र बिन्दु हैं अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए समानता, सब का विकास और सहायता सुनिश्चित करना।