भट्ट ने 212 गेंद की पारी में 6 चौके लगाए जबकि गजा ने 103 गेंद की पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल करने वाली सौराष्ट्र को दूसरी पारी में बेहद ही खराब शुरुआत मिली। टीम ने 15 रन तक शीर्ष क्रम के 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। यह 5 सफलता गजा को मिली। उन्होंने 7 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए।
सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई, किशन परमार और पहली पारी में शतक लगाने वाले शेल्डन जैक्सन खाता खोले बगैर पैवेलियन लौट गए। पांच झटके लगने के बाद हालांकि सकारिया (नाबाद 32) और अर्पित वसावड़ा (23) ने छठे विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया।