इस लेग स्पिनर को मिली पाकिस्तान की टी-20 टीम की कमान

Webdunia
सोमवार, 13 मार्च 2023 (19:36 IST)
कराची:पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर और उपकप्तान शादाब खान को अफगानिस्तान के खिलाफ 25 मार्च से शुरू होने वाली  टी20 सीरीज के लिये टीम की कमान सौंपी गयी है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि चयनकर्ताओं ने कप्तान बाबर आजम, सलामी बल्लेबाज फखर जमान, 
विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी को उनके कार्यभार और भविष्य की शृंखलाओं को ध्यान में रखते  हुए आराम दिया है।

पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में कहा, “अफगानिस्तान शृंखला हमारे युवाओं का परीक्षण करने का प्रशिक्षण मैदान है।मै अफगानिस्तान से जीतने या हारने के बारे में चिंतित नहीं हूं। अगर हमें कुछ प्रतिभाशाली युवा मिलते हैं, तो यह उद्देश्य को हल करेगा। शृंखला काफी  हद तक हमारी नयी प्रतिभा को उभारने और उन्हें विकसित करने पर केंद्रित है।”सेठी ने कहा, “बाबर तीनों प्रारूपों में हमारे कप्तान बने रहेंगे। मैंने सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया है कि वे सभी भविष्य में टीम का  हिस्सा होंगे। इस बारे में कोई सवाल ही नहीं है। शादाब खान उप-कप्तान रहे हैं इसलिये वह बाबर की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करेंगे। वह एक  अद्भुत ऑलराउंडर हैं, रन बनाते हैं, विकेट लेते हैं और महान स्वभाव दिखाते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड (पाकिस्तान सुपर लीग में) का नेतृत्व करते हैं। 
 
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये पाकिस्तान टीम : शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, आजम खान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैयब ताहिर, जमान खान
<

Shadab to captain Pakistan against Afghanistan in Sharjah

Read more: https://t.co/257t4GD0VG#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/yUJQQ27tqT

— PCB Media (@TheRealPCBMedia) March 13, 2023 >
अतिरिक्त खिलाड़ी : अबरार अहमद, हसीबुल्ला, उसामा मीर।