शाहीन अफरीदी ने तेज तर्रार गेंदबाजी का वीडियो शेयर कर कहा 'हार मान ली थी तब'

Webdunia
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (17:12 IST)
लाहौर: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने करीब तीन महीने बाद क्रिकेेट के मैदान पर वापसी करने से पहले कहा कि कभी-कभी उनका दिल हार मानने को होता था, लेकिन यूट्यूब पर अपनी गेंदबाजी के वीडियो देखकर उन्हें प्रयास करते रहने की प्रेरणा मिली।
 
अफरीदी ने पीसीबी डिजिटल के साथ बातचीत में कहा, “ कई बार ऐसा भी होता था कि मैं हार मान लेना चाहता था। मैं सिर्फ एक मांसपेशी पर काम कर रहा था और वह बेहतर नहीं हो रही थी। कई बार रिहैब सत्रों के दौरान मैं खुद से कहता था, ‘अब बहुत हो गया, मैं और नहीं कर सकता’।”
 
उन्होंने कहा, “ लेकिन फिर मैं यूट्यूब पर अपनी गेंदबाजी की वीडियो देखा करता था कि मैं कितनी अच्छी तरह इसे अंजाम देता था। इससे मुझे प्रेरणा मिली और मैंने खुद से हार न मानने के लिये कहा। एक तेज गेंदबाज होने के नाते क्रिकेट से दूर रहना बहुत निराश करने वाला होता है।”
<

.@iShaheenAfridi raring for his comeback in HBL PSL 2023

Read more: https://t.co/4fU8DrdL9L

Full video: https://t.co/whqt7UTIrk#HBLPSL8 #SabSitarayHumaray

— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 1, 2023 >
शाहीन के क्रिकेट से दूर रहने के सिलसिले की शुरुआत जुलाई 2022 में हुई थी जब वह श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में अपने घुटने के बल गिर गये थे। इस चोट के कारण शाहीन करीब तीन महीने क्रिकेेट नहीं खेल सके और उन्हें एशिया कप एवं इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू टी20 सीरीज जैसे महत्वपूर्ण अभियानों से बाहर रहना पड़ा।
 
शाहीन ने कहा, “ चोट के कारण घरेलू मैचों से दूर रहना मुश्किल होता है। घरेलू टेस्ट सीजन से पहले मैं इंग्लैंड के विरुद्ध हुई टी20 सीरीज भी नहीं खेल सका था। ”
 
शाहीन लंबे समय तक इलाज से गुज़रने और लंदन में रिहैब पूरा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में हुए टी20 विश्व कप के लिये टीम में वापस आये। टूर्नामेंट खत्म होते-होते शाहीन ने अपनी लय दोबारा हासिल कर ली थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उनका घुटना एक बार फिर चोटग्रस्त हो गया और वह क्रिकेट से पुन: दूर हो गये। इस बार शाहीन को इंग्लैंड एवं न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट शृंखलाओं से दूर रहना पड़ा, जिसका उन्हें ज्यादा दुख हुआ।
 
शाहीन ने कहा, “मैं टेस्ट क्रिकेट छूटने पर ज्यादा दुखी था, क्योंकि मैं टेस्ट को ज्यादा पसंद करता हूं। एक गेंदबाज को उसके टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन पर आंका जाता है और मैं इंग्लैंड के विरुद्ध विकेट लेना चाहता था। ”
 
शाहीन इस चोट के कारण कुल 15 मैचों से बाहर रहे, जिसने पाकिस्तान की जीत की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 की करारी हार मिली जबकि न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही। क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए शाहीन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में गत चैंपियन लाहौर कलंदर की कप्तानी करेंगे।
<

pic.twitter.com/euSF6xOmFH

— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) January 29, 2023 >
इससे पहले उन्होंने हाल ही में अपने रन अप का वीडियो ट्विटर पर साझा किया था जिसमें उनका तेज तर्रार गेंदबाजी एक्शन दिखा था।