इससे पहले इंग्लैंड के ट्रैवर बेली ने अपने 50वें टेस्ट में 98 रन पर 11 विकेट, न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली ने 102 रन पर 10 विकेट, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 148 रन पर 10 विकेट और भारत के हरभजन सिंह ने 141 रन पर 10 विकेट लिए थे। शाकिब 153 रन पर 10 विकेट लेकर इस क्लब में शामिल हो गए हैं।
बांग्लादेश ने अपने 101 टेस्टों में यह 10वीं जीत हासिल की है। बांग्लादेश के हाथों शिकस्त झेलनी वाली ऑस्ट्रेलिया पांचवीं टीम है। बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पांच बार, वेस्टइंडीज को दो बार और इंग्लैंड तथा श्रीलंका को एक एक बार हराया है। (वार्ता)