नई दिल्ली। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और इन तीन राज्यों में में मृतकों की कुल संख्या 417 हो गई है, जो देश में कोरोना वायरस के कारण हुई कुल मौतों का करीब 64 फीसदी है।
देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 हजार 984 हो गई है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 640 तक पहुंच गया है। अब तक 3870 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दूसरी ओर, गोवा, उत्तराखंड, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुरा, मेघालय ऐसे भी राज्य हैं, जहां कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।