साल 2019 की बेशुमार कामयाबी को अपनी डायरी में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने सोने की कलम से लिख डाला। शमी ने महान गेंदबाज कपिल देव (Kapil Dev) को पछाड़ा और 1 साल में दूसरी बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस भारतीय गेंदबाज ने इससे पहले 2014 में भी सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
शाई होप को बोल्ड करके 42वां विकेट लिया : 22 दिसम्बर को कटक में शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में शाई होप को बोल्ड करके इस साल का 42वां विकेट हासिल किया। 2019 में वनडे क्रिकेट में शमी के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं, जिन्होंने 38 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन (35 विकेट), चौथे नंबर पर बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान (33) और पांचवें नंबर पर भारत के भुवनेश्वर कुमार (33 विकेट) हैं।