नसीम ने सोमवार को श्रीलंका के 3 में से 2 विकेट लेकर इस उपलब्धि को अपने नाम किया। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी में 12.5 ओवरों में 31 रन देकर 5 विकेट लिए। वे इस दौरान हैट्रिक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने रविवार को दिन की आखिरी गेंद पर दिलरुवान परेरा को आउट किया था जबकि आज दिन की अपनी पहले गेंद पर लसित इम्बुलदेनिया को पैवेलियन भेजा।