42 विकेट लेकर शमी ने Kapil Dev को पीछे छोड़ा, दूसरी बार झटके 1 साल में सबसे ज्यादा विकेट

साल 2019 की बेशुमार कामयाबी को अपनी डायरी में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने सोने की कलम से लिख डाला। शमी ने महान गेंदबाज कपिल देव (Kapil Dev) को पछाड़ा और 1 साल में दूसरी बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस भारतीय गेंदबाज ने इससे पहले 2014 में भी सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
 
शाई होप को बोल्ड करके 42वां विकेट लिया : 22 दिसम्बर को कटक में शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में शाई होप को बोल्ड करके इस साल का 42वां विकेट हासिल किया। 2019 में वनडे क्रिकेट में शमी के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं, जिन्होंने 38 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन (35 विकेट), चौथे नंबर पर बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान (33) और पांचवें नंबर पर भारत के भुवनेश्वर कुमार (33 विकेट) हैं।
 
कपिल देव ने लिए थे 32 विकेट : 1983 में भारत को पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप दिलाने वाले महान गेंदबाज कपिल देव को भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाजी में क्रांति लाने का श्रेय जाता है। कपिल ने विश्व कप जीतने के 3 साल बाद 1986 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 32 विकेट हासिल किए थे।
 
शमी ने 2014 में दिखाया था जलवा : इस साल दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने शमी ने 2014 में भी अपनी तूफानी गेंदबाजी का जलवा दिखाकर सबसे ज्यादा 38 विकेट विकेट लिए थे। 
 
अजीत आगरकर आज भी नंबर 1 : पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत आगरकर 1 साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आज भी नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान है। 1 साल में सबसे ज्यादा 58 विकेट अजीत आगरकर ने 1998 में लिए थे जबकि इरफान पठान 2004 में साल के अंत सबसे ज्यादा 47 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी