2 या उससे कम रन पर 3 विकेट गंवा कर टेस्ट सिर्फ पाकिस्तान ही जीत सकती है, शोएब ने साझा किया मजेदार आंकड़ा

Webdunia
बुधवार, 25 अगस्त 2021 (17:17 IST)
वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान पहला टेस्ट सिर्फ 1 विकेट से हार गई थी। दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए पाक पर दबाव था। शुरुआत पाकिस्तान की बेहद खराब हुई और उसने 2 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। लेकिन अंत में टेस्ट उसकी झोली में आ गिरा।
 
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक ट्वीट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि 10 में से 8 बार एक टीम हार जाती है जब 2 या उस से कम रनों पर वह 3 विकेट खो देती है।
 
ऐसा सिर्फ 2 बार हुआ है जब टीम ने 2 या उससे कम रनों पर अपने 3 विकेट खोए हों और वह टेस्ट जीतने में सफल हुई हो और दोनों बार पाकिस्तान ने यह मैच जीता। इसमें से एक बार मैं भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा था। 
 
साल 2006 कराची टेस्ट
 
गौरतलब है कि कराची में खेला गया भारत बनाम पाकिस्तान का टेस्ट इरफान पठान की हैट्रिक के लिए याद रखा गया। पहले ही ओवर में इरफान ने सलमान बट, यूनूस खान और मोहम्मद यूसूफ को बिना खाता खोले आउट कर दिया था। इसके बाद 39 पर भी पाकिस्तान अपने 6 विकेट गंवा चुका था लेकिन कामरान आकमल और पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर पर 245 रनों तक पहुंच गया।
 
भारत की पहली पारी कुछ खास नहीं रही और पाकिस्तान 7 रनों की मामूली बढ़त लेने में कामयाब रहा। इसके बाद पाकिस्तान ने बल्लेबाजी में दम दिखाया और अंतिम दिन मोहम्मद आसिफ की कहर बरपाती गेंदो और असमान उछाल वाली पिच के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पाकिस्तान यह मैच जीतने में कामयाब रहा।
<

Eight times a team has lost their first three wickets with two runs or fewer on board in the first innings of a Test

Only twice has a team gone on to win - both times it's been 

Was part of that historic Karachi test, what a memorable one.

Courtesy: @ESPNscorecard #WIvPAK pic.twitter.com/bpCbEO2wlZ

— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 25, 2021 >
किंग्सटन टेस्ट, 2021
 
पहले बल्लेबाजी करने उतरा पाकिस्तान अपने 3 विकेट सिर्फ 2 रनों पर ही गंवा चुका था। बाबर आजम के 75 रन और फवाद आलम की शतकीय पारी की बदौलत वह 298 रनों पर पहली पारी घोषित करने का फैसला ले पाया।
 
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के आखिरी दिन 109 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।
 
बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने 43 रन देकर चार विकेट लिये और इस तरह से मैच में 94 रन देकर 10 विकेट हासिल किये। उनके इस प्रयास से 329 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 219 रन पर आउट हो गयी। शाहीन के अलावा नौमान अली ने तीन और हसन अली ने दो विकेट लिये।
 
शाहीन ने पांचवें दिन चाय के विश्राम के बाद जोशुआ डिसिल्वा के रूप में आखिरी विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत दिलायी। इस 21 वर्षीय गेंदबाज ने पहली पारी में 51 रन देकर छह विकेट लिये थे। उन्होंने श्रृंखला में 11.28 की औसत से 18 विकेट लिये।
 
वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 49 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पहले सत्र में ही चार विकेट गंवा दिये। चाय के विश्राम से ठीक पहले बारिश शुरू हो गयी। तब वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 159 रन था और 40 ओवर से अधिक का खेल बचा हुआ था।
 
कैरेबियाई टीम को बारिश ही हार से बचा सकती थी। चाय का विश्राम जल्दी लिया गया जिसके बाद बारिश थम गयी। खेल शुरू होने पर शाहीन ने तीन में से दो विकेट लिये। इससे पाकिस्तान श्रृंखला बराबर करने में सफल रहा। वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट मैच एक विकेट से जीता था।
 
वेस्टइंडीज की टीम फिर से निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। वह पहली पारी में 150 रन ही बना पायी। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 302 रन पर समाप्त घोषित की थी।
 
पाकिस्तान ने दूसरी पारी छह विकेट पर 176 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने 329 रन का लक्ष्य रखा था। कैरेबियाई टीम पांचवें दिन पहले सत्र में ही बैकफुट पर चली गयी थी। जैसन होल्डर ने उसकी तरफ से सर्वाधिक 47 रन बनाये जबकि कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 250 मिनट क्रीज पर बिताये और 39 रन बनाये।