ENGvsIND भारत के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने अपने कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा है कि वह एक शानदार कप्तान और एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनके साथ साझेदारी का वह बल्लेबाजी के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में भी लुत्फ उठाते हैं।
एजबस्टन टेस्ट के पहले दिन 87 रन की पारी खेलने और गिल के साथ भारतीय पारी को संभालने वाली साझेदारी करने के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आए जायसवाल ने कहा, ''गिल की कप्तानी अभी तक बेहतरीन रही है। हम साथ में बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हैं और कोशिश करते हैं कि जो पिच पर सेट है, वह खेल को आगे तक ले जाएं। हमारे बीच यही बात भी होती है कि सीजन-दर-सीजन हम कैसे खेल सकते हैं। ड्रेसिंग रूम में भी हमारे बीच यही बातें होती हैं। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और जिस तरह से उन्होंने अब तक इस सीरीज में बल्लेबाज़ी की, वह शानदार है।''
टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रण मिलने पर जब जायसवाल क्रीज पर उतरे तो नई गेंद से इंग्लिश गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। हरकत लेती गेंदों के बीच जायसवाल के साथी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने 26 गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाए और क्रिस वोक्स की एक अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए।
हालांकि जायसवाल ने एक अलग ही अप्रोच अपनाया। उन्होंने शुरूआत में सजगता से खेला, लेकिन जब भी कमजोर गेंदें मिली तो बाउंड्री लगाने से भी नहीं चूके। शुरूआती 35 गेंदों में उनके नाम सिर्फ़ 19 रन थे, लेकिन इसमें भी तीन चौके शामिल थे। इसके बाद उन्होंने पारी के 16वें ओवर में अपना गियर बदला और जॉश टंग पर तीन चौके लगाए।(एजेंसी)