कोहली की तरह 18 नंबर की जर्सी पहनती हैं Birthday Girl स्मृति मंधाना

Webdunia
मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (15:25 IST)
भारत के पुरुषों की क्रिकेट टीम में 18 नंबर की जर्सी विराट कोहली के नाम है तो वहीं महिला क्रिकेट में 18 नंबर की जर्सी पहनने वाली खिलाड़ी हैं बाएं हाथ की बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना। इस साल स्मृति मंधाना शुरुआती महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए नीलामी में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली खिलाड़ी रहीं और इस भारतीय उपकप्तान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को बोली में पछाड़ते हुए 3.40 करोड़ रुपए (4,10,000 डॉलर) में खरीदा।

आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही  स्मृति मंधाना की पहचान एक आक्रामक लेकिन स्टाइलिश बल्लेबाज़ के रूप में होती है। मंधाना की बल्लेबाज़ी की खासियत है कि वो तेज़ी से रन बनाती हैं, विकेट के चारों ओर शॉट्स लगाती हैं और लंबी पारी खेलने की काबिलियत भी रखती हैं।वे स्थिति को देखकर तेज़ खेल सकती हैं या फिर विकेट पर टिककर भी रह सकती हैं।

कुल करियर की बात करें तो स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। स्मृति मंधाना ने 119 मैचों में 27.4 की औसत और 123.5 की स्ट्राइक रेट के साथ 2854 रन बनाए हैं। इसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं।

कल स्मृति मंधाना अपने करियर का 79वां वनडे मैच खेलेंगी। अभी तक वह एक दिवसीय प्रारुप में 42.8 की औसत और 83.9  की स्ट्राइक रेट के साथ 3084 रन बना चुकी है। न केवल स्मृति मंधाना ने 25 अर्धशतक जड़े हैं बल्कि 5 शतक भी जड़े हैं।

स्मृति मंधाना अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 4 मैच  खेल पाई है। हालांकि इतने मैचों में भी वह 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाने में कामयाब हुई हैं। इसस मालूम चलता है कि वह तकनीकी तौर पर कितनी सक्षम है। इस प्रारुप में स्मृति मंधाना ने 46.4 की औसत और 52.6 की स्ट्राइक रेट के साथ 325 रन बनाए हैं।
अगला लेख